Wednesday 5 September 2012

समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम

अदनान वेलफयर सोसाइटी के कस्बा स्थित कैम्प कार्यालय पर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ’’षिक्षकों की समाज निर्माण में भूमिका’’ विषय पर चर्चा की गयी। चर्चा में भाग लेते हुए रामनगीना यादव ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है। समाज के लिए अंधेरे में दीपक के समान होते हैं शिक्षक, इसीलिए भारतीय संस्कृति में षिक्षकों को उच्च स्थान प्राप्त है। समाज में ज्ञान, चरित्र निर्माण, भाईचारा एवं सद्भाव जैसे मूल्यों की स्थापना षिक्षकों के प्रयास से ही संभव है।
सोसाइटी के प्रबंधक अफसर खां सागर ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है, उनके द्वारा छात्रों में देष प्रेम, चरित्र निर्माण का पढ़ाया गया पाठ युवाओं का जीवन संवारता है। शिक्षक की भूमिका उस कुम्हार की तरह है जो कच्ची मिट्टी को आकार देता है।
चर्चा के दौरान इम्तियाज, रविकान्त, सर्फुद्दीन, इरफान, हामिद, सतीष, सद्दाम, उदय प्रताप, तबरेज, विवेक यादव सहित अनेकों गणमानय लोग मौजूद थें। संचालन अबरार अहमद एवं अध्यक्षता अजित सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment