Wednesday 3 October 2012

जयन्ती समारोह

आज भी गांधी व शास्त्री जी के विचार प्रासंगिक- अफसर

धानापुर। अदनान वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में कस्बा स्थित कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गयी। लोगों ने गांधी जी व शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किया।
सोसाइटी के प्रबंधक एम0 अफसर खां सागर ने कहा कि आज भी गांधी व शास्त्री जी के विचार प्रासंगिक हैं। एक तरफ जहां पुरा विष्व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सत्य व अहिंसा के विचार को आत्मशात कर रहा है वहीं दूसरी तरफ लाल बहादुर शास्त्री जी राजनीतिक सूचिता व पारदर्षिता के मिशाल हैं। वर्तमान परिवेश में राजनीति के बदलते मूल्यों व पूरे विष्व में बढती हिंसा मानव समाज के लिए घातक है। इनके विचार ही समाज को नया रास्ता दिखा सकते हैं। इन महापुरूषों के बताये रास्ते पर ही चलकर विश्व समाज का कल्याण सम्भव है।
जयंती समारोह में नौशाद खां, विवेक यादव, इरफान खां, हामिद अबरार, रविकान्त, मु0 रईस, आरिफ खां, जितेन्द, शमशाद, तबरेज खां, इम्तियाज अंसारी, उदय प्रताप, आसिफ इसरार, विशाल सिंह, सद्दाम खां, अशोक सिंह, परवेज खां समेत अनेक गणमानय लोग मौजूद रहें। समारोह की अध्यक्षता हाफिज अबरार अहमद व संचाल सर्फूद्दीन ने किया।